Wednesday, April 26, 2023

वेब डिजाइनिंग के नए युग में स्वागत है आपका




जैसा कि हम जानते है , एक वेब-पेज ,/ वेबसाइट या किसी भी अन्य लेआउट को डिजाईन और मैनेज करने के लिए कितना श्रम और साधना लगती है । हमें एक पूरी थीम चुननी अथवा डिजाईन करनी पड़ती है वो भी  उसके अंदर और बाहर के अनेक अवयवो को सुनियोजित कर । कलर, टाइपोग्राफी , इमेजेज और ऐसे ही अन्य स्थाई अवयवो के अलावा आजकल हमें डिजाईन  में "डायनामिक" और "रेस्पॉन्सिव" फीचर जोड़ने की जरुरत होती है ताकि हमारी वेबसाइट भी निचे दी गई कुछ वेबसाइट की तरह दिखे ;

  • http://www.microsoft.com
  • http://disney.com/
  • http://time.com/

ऐसी अनेक और भी वेबसाइट है जो जीवन और उससे जुड़े अन्य आयामो से सम्बंधित है । 

"डायनामिक" होना भी कल की बात हो चुकी है और आज हर और सिर्फ "रेस्पॉन्सिव" की ही मांग है । एक उभरते हुवे वेब डिजाईनर जैसे की आप को जरुरत होगी  कुछ अतिरिक्त/विशेष कौशल की ताकि आप  "यूजर-फ्रेंडली" और "ग्राहक की पसंद" जैसी दिनोदिन बढती बाजार मांग की पूर्ति कर सके । तो यह ब्लॉग एक अवसर है आप के लिए जो सही मायनो में "मुक्त ई - शिक्षा " को समर्पित है और एक जवाब है उन ताकतों को जो "वेब की मुक्त दुनियाँ" को बेड़ियों में जकड कर अपने व्यावसायिक हितो के लिए "स्वतंत्र और सर्वसुलभ इंटरनेट" की  बलि चढ़ाना चाहते है । 

हम बिलकुल आधारभूत से लेकर विशिष्ट स्तर तक सीखेंगे ये वादा है , बस थोड़ा धैर्य और सहयोग अपेक्षित है , कि  आप अपने सुझाव , प्रश्न आदि भेजते रहे । 

धन्यवाद  और बहुत सी शुभकामनाये !
॥ जय श्री गणेश ॥ 




Welcome to new era of web designing !




As we all know very well that designing and managing , a web-page/website or any layout , needs lots of patience and efforts. We have to select/design an entire theme with many attributes within and around. Apart from color,  typography , images and such other static elements , nowadays we need dynamic and responsive features as we notice in websites like ;
  • http://www.microsoft.com
  • http://disney.com/
  • http://time.com/

and many more in almost every zone and aspect of life today.

Being dynamic is yesterday's talk and becoming responsive is today's demand. A web designer of today and tomorrow like you, needs something extraordinary yet user-friendly and client-satisfactory to meet & cop with the incrementally increasing demand scenario.
So, here it is and free too in real means as an answer to those monopolist powers trying to rule the free-dom of Web World.  

We'll learn from scratch to the advance levels but may I hope a little patience and participation in this cause of "free-e-learning".

Thanks / Regards & Best of Luck